home page

दीपावली से पहले सिरसा पुलिस की पैदल गश्त, शहरवासियों को किया जागरूक, बढ़ाई सुरक्षा चौकसी

 
Sirsa Police conducted foot patrolling before Diwali, made the city residents aware and increased security vigilance
 | 
 Sirsa Police conducted foot patrolling before Diwali, made the city residents aware and increased security vigilance
Mahendra india news, new delhi

 पुलिस अधीक्षक सिरसा डॉ. मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देश पर जिलेभर के सभी थाना प्रबंधकों व पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर में पैदल गश्त निकाली गई। इस गश्त का उद्देश्य बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना, आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाना तथा लोगों को सतर्कता और जागरूकता का संदेश देना रहा।


त्योहारों के सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने विशेष रूप से सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए थे कि वे स्वयं अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त करें ताकि आमजन में सुरक्षा का माहौल बना रहे और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान थाना सिविल लाइन, थाना शहर, थाना डिंग, थाना ऐलनाबाद, थाना रानियां, थाना बढ़ागुढ़ा व थाना रोड़ी सहित सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने मुख्य बाजारों, बस अड्डों, धार्मिक स्थलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और राहगीरों से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें दीपावली पर पटाखों के सुरक्षित प्रयोग, ट्रैफिक नियमों की पालना, भीड़ में सतर्क रहने और किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।


 SP डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि सिरसा पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सर्वोपरि मानती है। दीपावली के अवसर पर जिले में सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत किया गया है। बाजारों, संवेदनशील स्थानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा प्रमुख मंदिरों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

WhatsApp Group Join Now


उन्होंने कहा कि पुलिस का यह प्रयास केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है बल्कि समाज में “पुलिस जनता के साथ” का भाव भी सशक्त करना है। उन्होंने कहा कि दीपावली खुशी और भाईचारे का त्योहार है, इसे सौहार्द और संयम के साथ मनाएं। पैदल गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने राहगीरों को दीपावली के अवसर पर सुरक्षित ड्राइविंग, नशे से दूर रहने, और पर्यावरण हितैषी दीपावली मनाने का संदेश दिया।


   इस मौके पर सभी थाना प्रबंधक, एसएचओ, ट्रैफिक पुलिस, महिला पुलिस एवं सिविल लाइन स्टाफ मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की पैदल गश्त त्योहारों के दौरान लगातार जारी रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके और नागरिक निर्भय होकर अपने त्योहार मना सकें।