home page

सिरसा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने फर्जी ग्राहक बन की रेड

  डबवाली रोड पर न्यू रेड रोज के नाम से बिना लाइसेंस खोल रखा था
 | 
 सिरसा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने फर्जी ग्राहक बन की रेड 

Haryana News : हरियाणा में सिरसा पुलिस ने स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। सिरसा के डबवाली रोड स्थित न्यू रेड रोज स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था।

यहां पर पुलिस ने उक्त स्पा सेंटर में छापेमारी कर चार लड़कियों सहित 9 व्यक्तियों  को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। 

सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी सिटी सुभाष चंद को सोमवार रात्रि गुप्तचर से सूचना मिली कि सुरेंद्र कुमार निवासी केलनिया जिला सिरसा ने अपने पार्टनर नरेश कुमार निवासी केलनियां के साथ डबवाली रोड पर न्यू रेड रोज नाम से स्पा सेंटर खोल रखा है। मसाज की आड़ में इस सेंटर के अंदर वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। 

पुलिस ने सूचना के आधार पर डीएसपी ने महिला इंस्पेक्टर घन श्याम को साथ लेकर इस स्पा सेंटर में पुलिस कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। सिपाही अवतार सिंह फर्जी ग्राहक बन स्पा सेंटर में गया। अवतार सिंह ने स्पा सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार के पास जाकर और उसे रुपये दिए।

WhatsApp Group Join Now

सेंटर मालिक ने रुपये लेकर लड़की का प्रबंध करने की बात कही। इसके बाद सिपाही अवतार सिंह ने डीएसपी को मिस कॉल करके रेड करने का संकेत दिया। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व मेंं पुलिस टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की।

 पुलिस सेंटर के अंदर पहुंची तो एक आदमी खड़ा मिला। उसकी पहचान नरेश कुमार के रूप मेंं हुई। इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर के काउंटर मेंं बैठी महिला को हिरासत मेंं लिया।

इसके बाद पुलिस ने स्पा सेंंटर मेंं बने कैबिनोंं मेंं जाकर देखा तो एक केबिन मेंं एक लड़का-लड़की मिला। इस पूछताछ मेंं दोनों की पहचान नरेश कुमार निवासी नोहर राजस्थान व ममता (काल्पनिक नाम ) के रूप मेंं हुई।

इन कैबिनोंं मेंं मिली इतनी लड़कियां

इसी के साथ ही पुलिस ने दूसरे कैबिन मेंं लड़का-लड़की मिली। इनकी पहचान हनुमान निवासी नोहर राजस्थान व रूबी (काल्पनिक नाम ) निवासी भगवान टाकी आगरा यूपी के रूप मेंं हुई। तीसरे केबिन मेंं एक लड़का व दो लड़कियां मिली।

इनकी पहचान कन्हैयालाल निवासी नोहर, पूनम (काल्पनिक नाम ) निवासी जेजे कॉलोनी सिरसा व बबिता (काल्पनिक नाम ) निवासी जेजे कॉलोनी सिरसा के रूप मेंं हुई।

पुलिस ने सेंटर मालिक से स्पा सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा जो वह प्रस्तुत न कर सका। इसके बाद पुलिस ने सेंटर मालिक सुरेंद्र कुमार,नरेश कुमार व मैनेजर सहित सभी लड़का- लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी अमन का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।