सिरसा पुलिस ने आंगनवाड़ी केंद्र में गेहूं चोरी का किया खुलासा, आरोपी इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित गिरफ्तार
mahendra india news, new delhi
थाना सदर सिरसा पुलिस ने आंगनवाड़ी केंद्र मौजदीन में हुई गेहूं चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र इन्द्र सिंह निवासी हैफेड कॉलोनी, गोबिन्दपुरा रानियां को इलेक्ट्रिक स्कूटी गिरफ्तार कर लिया है।
प्रबंधक थाना सदर सिरसा नि0 सुखदेव ने बताया की दिनांक 15. 07. 2025 को शिकायतकर्ता सोमावती पत्नी कश्मीर लाल निवासी गांव मौजदीन ने शिकायत दी थी कि सुबह आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचने पर ताला टूटा मिला और करीब 2 कट्टे गेहूं (लगभग 1 क्विंटल) चोरी पाए गए। जिस पर थाना सदर सिरसा में मुकदमा नम्बर 267 दिनांक 15.07.2025 धारा 305, 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करके जाँच शुरू की गई ।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने 03.09.2025 को गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र इन्द्र सिंह निवासी हैफेड कॉलोनी, गोबिन्दपुरा रानियां को इलेक्ट्रिक स्कूटी सहित गिरफ्तार किया । पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया ।आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।
