राष्ट्रीय हैंडबॉल स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा सिरसा का प्रमोद

 | 
Sirsa's Pramod will represent the state in the National Handball School Sports Competition
mahendra india news, new delhi

महबूबनगर तेलंगाना राज्य में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां का छात्र प्रमोद हरियाणा की ओर से इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेगा। 


स्कूल के प्रधानाचार्य वेद रोज ने प्रमोद के परिवारगणों तथा गांव भरोखां के लिए इसे गौरव का क्षण बताया। इस अवसर वेद रोज ने स्कूल शारीरिक शिक्षा के प्रध्यापकगणों डीपीई डा. देव कंबोज, डा. ज्योति प्रीत की स्कूल को खेलों में अव्वल नंबर पर लाने के लिए अह्म भूमिका के लिए प्रशंसा की।

पिता का ये सपना
 प्रमोद के माता-पिता का सपना है कि हमारा बेटा भारतीय फौज में भर्ती होकर परिवार व गांव का नाम रोशन करें। प्रमोद के कोच हरीश बट्टी ने प्रमोद के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। प्रमोद को इस उपलब्धि के लिए स्कूल स्टाफ डा. देव कंबोज डीपीई, डा. ज्योति प्रीत, सविता दुग्गल, कुलदीप सिहाग, रणवीर सिंह, अनीता रानी, जितेंद्र सिंह, डा. सुशीला, डा. नीतू, रितु मोहर, राजविन्द्र कौर, मनजिन्द्र  कौर, सुमन बाला किरण, अनीशा मेहता, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, डा. अंकु, शंकर नाथ झा, सुषमा रानी, शर्मिला रानी, सोहनलाल, संतोष कुमारी, जयमल सिंह, दलजीत कौर, साहिब सिंह, सुरेन्द्र हंजीरा, नरेश कुमार, गांव के सरपंच भीम रोज, सरपंच मिल्ख राज कंबोज, हरीश बट्टी, एसएमसी प्रधान जनक राज आदि ने बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।