सिरसा के होनहार खिलाड़ी आविका श्योराण व सुखलीन शर्मा ने टेनिस टूर्नामेंट में जीते मेडल

ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन AITA) चैंपियन सीरीज-7 टेनिस टूर्नामेंट में सिरसा के दो होनहारों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले के नाम गौरवांवित किया है। फरीदाबाद में 10 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में आविका श्योराण व छात्र सुखलीन शर्मा ने मेडल हासिल किए है।
कोच रेशम सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नेजाडेला कलां स्कूल की छात्रा आविका श्योराण ने अंडर-14 गर्ल्ज में विजेता बनी, जबकि अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय का छात्र सुखलीन शर्मा अंडर-12 में उपविजेता रहा।
कोच रेशम सिंह ने बताया कि दोनों खिलाड़ी उनके मार्गदर्शन में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी काफी प्रतिभावान हंै और खेल के प्रति पूर तरह समर्पित हंै। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, कोच रेशम सिंह के मार्गदर्शन व अभिभावकों द्वारा किए गए प्रोत्साहन को दिया।