home page

सिरसा में ऐलनाबाद के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किया साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक

 | 
Passengers made aware about cyber fraud at Ellenabad railway station in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के ऐलनाबाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस अधीक्षक रेलवे राजेश कालिया के निर्देशानुसार राज्य के रेलवे पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों व रिक्शा चालकों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

उन्हें बताया गया कि अगर आपके मोबाइल पर किसी भी अनजान व्यक्ति की कॉल आती है और वह खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए ओटीपी मांगता है तो ऐसा हरगिज ना करें। कोई भी बैंक का कर्मचारी कभी भी किसी को ओटीपी के लिए कॉल नहीं करता है। 


जीआरपी कर्मियों ने आगे बताया कि अगर फिर भी जाने अनजाने में कभी आपके साथ साइबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत साइबर क्राइम के हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें और अपने संबंधित अधिकार क्षेत्र के थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवायें। इस अवसर पर जीआरपी ऐलनाबाद के हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, जीआरपी मुंशी विनोद कुमार, कांस्टेबल शालिनी व अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।