home page

सिरसा निवासी डा. गौरव ने एचपीएससी में राज्य स्तर पर पाया तीसरा स्थान, उड़ान आईएएस ने पार किया सफलता का तीसरा पड़ाव

 | 
Sirsa resident Dr. Gaurav got third position in HPSC at state level, Udaan IAS crossed the third stage of success
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले को एक आईएएस व HCS देने वाले उड़ान आईएएस ने अपने नाम 'उड़ानÓ के मुताबिक कामयाबी का तीसरा पड़ाव पार कर लिया है। सिरसा निवासी डा. गौरव ने उड़ान आईएएस से प्रशिक्षण प्राप्त कर एचपीएससी परीक्षा में राज्य स्तर पर तीसरा रंैक हासिल किया है, जोकि उड़ान आईएएस के लिए अति गौरव का क्षण है। 


उड़ान IAS के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने बताया कि SIRSA निवासी डा. गौरव उनके पास तैयारी के लिए आया था। उन्होंने एचपीएससी में पूछे जाने वाले सवालों के अंतर्गत ही डा. गौरव का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में उन्होंने जो प्रश्न पूछे, वहीं प्रश्न एचपीएससी की परीक्षा में पूछे गए, जिससे डा. गौरव ने प्रदेश स्तर पर बीसी वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर न केवल अपने, बल्कि  उड़ान आईएएस के नाम को भी चमकाने का काम किया है।


 
उड़ान IAS के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व उड़ान आईएएस सिरसा को एक आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) कोमल गर्ग के रूप में और एक HCS अंकित मेहता के रूप में दे चुका है। उन्होंने बताया कि उड़ान आईएएस विश्वास का दूसरा नाम है। उन युवाओं का भरोसा है, जिन युवाओं ने आईएएस से लेकर अन्य पदों पर जाने का मन बना रखा है। उन्होंने ऐसे युवाओं से आह्वान किया कि वे एक बार उड़ान आईएएस पर आकर पूरी मेहनत व दृढ़ संकल्प के साथ तैयारी करें, आपके सपनों को पंख लगाने का काम उड़ान आईएएस करेगा।

WhatsApp Group Join Now