खेल महाकुम्भ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सिरसा रोबिन रोज ने जीता कांस्य पदक
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के रोहतक में आयोजित होने वाली खेल महाकुम्भ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गाँव भरोखां के रोबिन रोज ने कांस्य पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया है। खिलाड़ी रोबिन रोज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां में शिक्षा प्राप्त करते समय दो सिल्वर मैडल जीतकर स्कूल का नाम ऊँचा कर चुका है।
किसान परिवार से संबंध रखने वाले रोबिन की इस उपलब्धि पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां के प्रधानाचार्य वेद रोज ने बधाई देते हुए कहा कि रोबिन का खेलो के प्रति रुझान बचपन काल से ही रहा है। खेलो के साथ साथ शिक्षा में भी अव्वल दर्जा रहा है।
कांस्य पदक विजेता रोबिन के कोच विनोद रोज ,हरीश बट्टी ,स्कूल के शारीरिक शिक्षक देव कम्बोज व ज्योति प्रीत ने रोबिन के माता- पिता को इस उपलब्धि का श्रेय देते हुए कहा कि रोबिन की मेहनत एक दिन अवश्य रोबिन को ओलम्पिक खेलो तक पहुँचाने का कार्य करेगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरोखां के समस्त स्टाफ ने रोबिन की तन मन धन से सहायता करने का प्रण लिया है।
गांव भरोखां कीे सरपंच स्नेहलता ,सरपंच प्रतिनिधि भीम रोज,सरपंच मिलख राज कम्बोज,ब्लाक समिति प्रतिनिधि हरीश बट्टी ने कहा कि हमें बड़ी ख़ुशी होती है जब गाँव के किसान का बेटा खेलो में मैडल जीतकर गाँव की शान बढ़ाता है। विद्यालय के अध्यापक गण अनीता कम्बोज,कुलदीप सिहाग , जितेंदर गिरी , राजविंदर कौर,डॉ सुशीला रानी, डॉ नीतू, रितु माहोर, सुमन बाला,मनजिंदर कम्बोज, किरण, अनीशा मेहता , प्रवीन कुमार , अमित कुमार, अंकु , हनुमान शर्मा , सुर्मिला कम्बोज ,सुष्मा कम्बोज, सोहन लाल, कुमारी संतोष, दलजीत कौर, जीनम चौधरी , प्रेम कुमार, दीपक कुमारी, सीमा कम्बोज, मुख्य शिक्षक सुरेंद्र कुमार,साहिब सिंह,उदय पाल ने अपना आशीर्वाद देते हुए रोबिन के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
