home page

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के परीक्षा परिणाम में छाए सिरसा के सैंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल बॉयज व गर्ल्स विंग विद्यार्थी

 | 
Sirsa's Saint MSG Glorious International School Boys and Girls Wing students dominate Cambridge University exam results
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा  में डेरा सच्चा सौदा स्थित सैंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल बॉयज व गर्ल्स विंग का दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा का परिणाम जारी हो गया है। कैंब्रिज यूनिवर्सिटी यूके से मान्यता प्राप्त दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में एक बार फिर अपना परचम लहराया है। दोनों संस्थानों ने ओवरऑल 13ए स्टार व 14 ए ग्रेड प्राप्त किए है। दोनों स्कूलों की शानदार उपलब्धि पर डायरेक्टर प्रिंसिपल अजय धमीजा व प्रिंसिपल संदीप कौर गिल ने स्टॉफ  सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई दी। दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर प्रिंसिपल अजय धमीजा व प्रिंसिपल संदीप कौर गिल ने कहा कि यह सब पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद और शिक्षकों द्वारा की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी व स्टाफ  सदस्य पूज्य गुरु जी मिले थे तब पूज्य गुरु जी ने बच्चों के साथ साथ अध्यापकों को भी बेशकीमती टिप्स बताए थे। जैसे बच्चों को पढ़ाई कैसे करनी है सहित अनेक टिप्स दिए थे, जिन्हें अपनाकर विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम दिया है।
                   

 डायरेक्टर प्रिंसिपल अजय धमीजा ने बताया कि बॉयज विंग के खुशलीन सपरा ने फ्रेंच, आई.सी.टी. व हिंदी और तोषिक खन्ना ने फ्रेंच, आई.सी.टी. व हिंदी में टॉप करते हुए तीन विषयों में ए स्टार ग्रेड हासिल की है। इसके अलावा प्रथम कथूरिया ने दो विषय में ए स्टार ग्रेड व तीसरे विषय में ए ग्रेड प्राप्त की है। पारस रंगा व जयंत दांगी ने 2ए ग्रेड प्राप्त की है। हरविंद्र नागर, रौनक बजाज, खुशलीन तनेजा, गुरप्रीत टेहरी, कृतज्ञ थिंद व शान-ए-मीत सिंह बराड़ ने सिंगल ए ग्रेड हासिल की है। इसी प्रकार ग्यारहवीं कक्षा में आदेश तनेजा ने कंप्यूटर साइंस व फिजिक्स में ए ग्रेड, जानबीर सिंह सिद्धू ने गणित में ए ग्रेड व समीर जाखड़ ने फिजिक्स में ए ग्रेड प्राप्त की है।
इसी प्रकार गर्ल्स विंग के दसवीं के परिणाम में गगनरीत कौर ने डबल ए स्टार ग्रेड, अक्षरा ने सिंगल ए स्टार ग्रेड, डेविना चतुर्वेदी ने डबल ए ग्रेड, सृष्टि शर्मा ने डबल ए ग्रेड व नमन जोत ए ग्रेड