home page

सिरसा के संयोग सिंह ने नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लहराया परचम, चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाकर कांस्य पदक जीता

38वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन
 | 
38वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन

mahendra india news, new delhi
हरियाणा में सिरसा के खिलाड़ी हर जगह छा रहे हैं। एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में संयोग सिंह sirsa ने एक मीटर 91 सैंटीमीटर हाई जंप कर कांस्य पदक, निश्चय रोहतक ने शाट पुट में 19 मीटर 5 सैंटीमीटर की थ्रो कर स्वर्ण पदक, पारस सिंघल रोहतक ने दो किलोमीटर स्टेपल चेज में 5 मिनट 48 सेकेंड 42 माइक्रोन के समय के साथ प्रतियोगिता रिकॉर्ड बनाकर कांस्य पदक जीता। देव रेवाडी ने 600 मीटर दौड़ में 1 मिनट 23 सेकेंड और 20 माइक्रोन का समय दिया और स्वर्ण पदक जीता।


एथलेटिक्स haryana के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि38वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन नेहरू स्टेडियम कोयंबटूर तमिलनाडु में किया जा रहा है। इस जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एथलेटिक्स हरियाणा के 187 एथलीट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।


एथलेटिक्स haryana के अध्यक्ष एवं ऐलानाबाद विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू, महासचिव राजकुमार मिटान, उपाध्यक्ष राजीव खत्री, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, प्रतियोगिता निदेशक जित़ेंदर बा़ंगर, मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपडा और कोषाध्यक्ष जसवंत सिवाच ने सभी पदक विजेता खिलाडय़िों को बधाई दी।

WhatsApp Group Join Now