home page

SIRSA प्राचीन श्री श्याम मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम 16 अगस्त को

 | 
SIRSA Shri Krishna Janmashtami program in ancient Shri Shyam temple on 16th August

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मन्दिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव 16 अगस्त  को बडी धूमधाम से मनाया जाएगा। मन्दिर संरक्षक श्री मति तारा शर्मा ने बताया की कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मन्दिर भवन में 16 अगस्त को सुबह 5:15 बजे श्री श्याम प्रभात फेरी व मन्दिर भवन की  परिक्रमा मन्दिर परिसर से शुरू होकर मुख्य मुख्य बाजारों से होती मन्दिर परिसर में पहुंचेगी। जिसमे भक्त बाबा की सवारी का जगह जगह फूल वर्षा व आरती से स्वागत अभिनंदन करेंगे।


प्रभात फेरी के दौरान श्री हरिदासी वीणा सखी जी द्वारा ठाकुर जी का भावपूर्ण गुणगान किया जाएगा।
इसी कड़ी में रात्रि 8 से 12 बजे तक श्री धाम वृंदावन से पधारे रासाचार्य स्वामी कमल कुमार जी के नेतृत्व में पधारे सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण लीला प्रस्तुति मयूर नृत्य, रास नृत्य, पाराम्परिक बृज भाषा मे गुणगान मन्दिर परिसर में प्रस्तुत किया जाएगा।


साथ में पंजाब से पधारे कृष्णा डांडिया ग्रुप द्वारा भव्य डांडिया नृत्य प्रस्तुति मन्दिर के मुख्य द्वार पर की जाएगी। दिल्ली से पधारे हास्य कलाकार की टीम अपनी नाटकीय प्रस्तुति देंगे।
रात्रि 12 बजे ठाकुर जी की भव्य आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
श्री साँवरिया के सेवादार ताली कीर्तन संघ के प्रधान मनीष सोनी ने बताया कि उत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर में भव्य पुष्प सज्जा व अदभुत लाइटिंग की जाएगी साथ ही उन्होंने सभी श्याम भक्तो से अनुरोध किया है हर्ष व उल्लास से भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव मनाने के लिए बाबा के दरबार मे पहुंचे।

WhatsApp Group Join Now