नाथूसरी चौपटा के गांव कागदाना में 'पंडित नन्दलाल-श्यामलाल सार्वजनिक वाचनालय सह पुस्तकालयÓ का सिरसा एसपी डा. मंयक ने लोकार्पण
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव कागदाना में स्व. पंडित नन्दलाल शर्मा एवं स्व. पंडित श्यामलाल शर्मा की स्मृति में निर्मित 42 सीटों से सुसज्जित 'सार्वजनिक वाचनालय सह पुस्तकालयÓ का लोकार्पण समारोह बुधवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता सिरसा रहे, जिन्होंने रिबन काटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर वाचनालय का उद्घाटन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शभारंभ राष्ट्रीय ध्वजारोहण के साथ किया गया। एसपी ने कहा कि "वर्तमान समाज में शिक्षा और संस्कार ही वह शक्ति है, जो देश और समाज की दशा व दिशा बदलने में समर्थ है। यह वाचनालय आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।"इस अवसर पर उन्होंने पोधा रोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का संदेश भी दिया ।
-------
बालिकाओं ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान
समारोह की शुरुआत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर एवं पारंपरिक स्वागत से हुई। इसके बाद बालिकाओं की तिरंगा यात्रा ने पूरे वातावरण को देशभक्ति और उत्साह से भर दिया।
---
गाँव के गौरवों से मिली प्रेरणा
गाँव के गौरवों से मिली प्रेरणा
इस पुस्तकालय का निर्माण स्व. शर्मा के चार सुपुत्र— ब्रह्म कुमार, मदनलाल, कृष्णलाल और निहाल सिंह ने करवाया। इस प्रेरक कार्य की प्रेरणा इन्हें परिवार के
डॉ. नवीन शर्मा (सुपुत्र श्री ब्रह्मकुमार) — IIT Bombay से शिक्षा, नीदरलैंड से Ph.D., वर्तमान में विदेश में कार्यरत।
डॉ. गौरव शर्मा (सुपुत्र मदनलाल) — NDRI करनाल से Ph.D., शोध और शिक्षा क्षेत्र में योगदान।
डॉ. सचिन शर्मा (सुपुत्र कृष्णलाल) — सिंगापुर से Ph.D., वर्तमान में स्वीडन में कार्यरत।
दीपक शर्मा (आचार्य) (सुपुत्र मदनलाल) — शिक्षा एवं संस्कारों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमति प्रोमिला मांगेराम बेनीवाल, जिला पार्षद श्रीमति संतोष अजयपाल बेनीवाल, राजेन्द्र बेनीवाल, और विजय सिंह बेनीवाल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यकर्म का संचालन सुनील बेनीवाल ने किया और इस अवसर पर उपस्थित वेद शर्मा, सजीव पुनिया, राजेश कुमार (प्राचार्य), राजेन्द्र टोक्सिया, विनोद कुमार ,अजय नेहरा , डॉ धर्मपाल गढ़वाल,निहाल सिंह शर्मा,सीताराम,विजय शर्मा,रजनीश शर्मा,जयसिंह मंडा, रमन बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व मातृशक्ति मौजूद रहे।
--------------
ग्राम पंचायत का सहयोग और उद्देश्य
ग्राम पंचायत कागदाना ने नम्बदार दलीप गिरधारी लाल बेनीवाल की प्रेरणा से इस पुस्तकालय के लिए गाँव की सबसे अच्छी भूमि उपलब्ध करवाई। वाचनालय का उद्देश्य गाँव के युवाओं, विशेषकर बेटियों, को उच्च शिक्षा के अवसर देना और उन्हें नशे जैसी बुराइयों से दूर रखना है। इसके संचालन के लिए 11 सदस्यीय प्रबंधन समिति गठित की जाएगी, जिसमें महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाएगी। उद्घाटन समारोह में पूरे गाँव ने एकजुट होकर इस पहल का स्वागत किया। शर्मा परिवार के इस योगदान की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की और इसे गाँव के उज्ज्वल भविष्य की नींव बताया
