home page

सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण ने जिला के नशा मुक्त घोषित किए गए 7 गांवों के सरपंचों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

 | 
Sirsa SP Vikrant Bhushan honored the sarpanches of 7 villages declared drug free in the district by giving mementos
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले के एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें अपने गांव को नशा मुक्त करवाने में सहयोग कर, एक नई मिसाल कायम करें तथा नशा मुक्त गांवों को अपना रोल मॉडल मानकर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। एसपी भूषण शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्त घोषित किए गए सदर सिरसा थाना के 7 गांवों के सरपंचों तथा सरपंच प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए कही। 


पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशा मुक्त घोषित किए गए 7 गांवों मुसाहिब वाला सरपंच नरेंद्र मेहता, हांडी खेड़ा- कासन खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेश श्योराण, सलारपुर सरपंच जसविंदर सिंह,  झोपड़ा सरपंच प्रतिनिधि अजय कुमार,  शाह सतनामपुरा सरपंच चरणजीत सिंह, साहरणी सरपंच प्रतिनिधि संदीप कुमार तथा शाहिदां वाली सरपंच सीताराम को पुलिस विभाग की तरफ से स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। 


पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है तथा आम जन तथा युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रहे,अभियान के साकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की पहल की है,जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है । 

WhatsApp Group Join Now


पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने इस अवसर पर कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अति आवश्यक है, ताकि नशे के खिलाफ अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेवारी लेगा तो निश्चित तौर पर समाज नशा मुक्त होगा। पुलिस अधीक्षक ने  इस अवसर पर कहा कि जिला पुलिस द्वारा अब से पहले 47 गांवों तथा शहर सिरसा के चार वार्डो को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशा से प्रभावित गांवों को चिन्हित कर जागरूकता कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं, तथा नशाग्रस्त युवकों का स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कुछ अन्य गांवों को भी नशा मुक्ति घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग , सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश कुमार तथा नशा मुक्त घोषित किए गए 7 गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि मौजूद रहे।