सिरसा एसपी विक्रांत भूषण की चेतावनी, लाईसेंसशुदा दुकानों के अलावा अवैध रुप से शराब बेचते पाए गए तो, शराब ठेकेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई

हरियाणा में सिरसा जिला के एसपी विक्रांत भूषण ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शराब ठेकेदारों की बैठक लेकर सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सावधानी बरतने के हिदायत दी, ताकि भविष्य में किसी तरह की अपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अवैध रुप से शराब के खुर्दे चलाने वालों तथा हथकड़ी शराब निकालने वालों के खिलाफ लगातार दबिश दे रही है ।
सिरसा एसपी विक्रांत भूषण ने शराब ठेकेदार से कहा कि लाईसेंस की आड़ में अपने निजि फायदे के लिए शराब ठेकेदार किराए की दुकानों,होटल,ढाबों या यहां तक कि लोगों के घरों से भी शराब बेचते हैं,जिस कारण असामाजिक तत्व भी अवैध रुप से शराब बेचने लगते है । लाईसेंसशुदा दुकानों के अलावा अवैध रुप से शराब बेचते पाए गए, तो शराब ठेकेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि आमजन में सुरक्षित, स्वस्थ और सौहार्दपूर्ण सामाजिक वातावरण प्रदान करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है।
एसपी भूषण ने इस अवसर पर बैठक में मौजूद सभी शराब ठेकेदारों से कहा कि लोगों का जीवन बहुमूल्य है,किसी की भी जिंदगी के साथ खिलवाड नहीं करने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि आमजन की जान व माल की सुरक्षा करना पुलिस का परम दायित्व है । बैठक में उपस्थित ठेकेदारों से कहा कि शराब ठेकों के आस-पास भीड़ इक_ी न होने दें,पुलिस की पीसीआर व राईडर 24 घंटे लगातार गश्त पर रहेंगे यदि ठेकों के आसपास भीड़ नजर आई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब ठेकेदारों अपने परिसर में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्ति करें ताकि किसी प्रकार की अपराधिक घटना होने पर पुलिस सीसीटीवी की फुटेज से अपराधियों का पता लगा सके । उन्होंने बैठक में मौजूद शराब ठेकेदारों व आमजन से आहवान करते हुए कहा कि अपने आसपास अवैध रुप से शराब बेचने व खुर्द संचालकों के बारे में पुलिस को सूचना दें ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।
एसपी भूषण ने कहा कि शराब के सभी ठेकेदार संबंधित थाना प्रभारियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए ताकि आपस में एक दूसरे के साथ सुचनाओं का आदन प्रदान होता रहे । बैठक के दौरान शराब ठेकेदारों को हिदायत दी गई कि अगर उनके परिसर के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते हुए उचित कार्रवाई की जा सके। बैठक में मौजूद सभी शराब ठेकेदारों ने पुलिस अधीक्षक को विश्वास दिलाया कि वे इस दिशा में पूरी सावधानी सतर्कता बरतेंगे तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगे।