SIRSA सेंट जेवियर्स स्कूल में विशेष स्काउटिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
mahendra india news, new delhi
सिरसा। सेंट जेवियर्स स्कूल में एक विशेष स्काउटिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट व गाइड टीम को स्काउटिंग के महत्व और मूल्यों की जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों और स्टाफ द्वारा जोरदार ग्रेट क्लैप के साथ टीम का गर्मजोशी से स्वागत करके की गई। कार्यक्रम का संचालन गाइड कैप्टन अरविंदर द्वारा अत्यंत ऊर्जावान और रोचक तरीके से किया गया।
एक विशेष स्वागत रेंजर भव्या के लिए किया गया, जो कि राष्ट्रपति गाइड अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने स्काउटिंग क्षेत्र में अपने प्रेरणादायक अनुभव सांझा किए और बताया कि किस प्रकार उन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए महत्वपूर्ण जीवन मूल्य सीखे। उनकी कहानी ने छात्रों को गहराई से प्रेरित किया और उन्हें स्काउटिंग के मार्ग को अपनाने के लिए उत्साहित किया। भव्या गुप्ता सेंट जेवियर स्कूल की पूर्व विद्यार्थी है और इस समय आयुज्र्योति आयुर्विज्ञान कॉलेज व अस्पताल जोधपुरिया से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है।
विद्यालय की पीआरओ रविंदर टीना मैम ने स्कूल की पूर्व छात्रा रेंजर भव्या को उनके समर्पण और उपलब्धियों के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद रेंजर आरती, रेंजर प्रियंका, रोवर पराग, रोवर अनिल और मीडिया कोऑर्डिनेटर रेंजर अमानत ने छात्रों के लिए एक सूचनात्मक सत्र का आयोजन किया।
उन्होंने स्काउटिंग आंदोलन के गौरवशाली इतिहास, विरासत और इसके उद्देश्यों के बारे में बताया और यह भी समझाया कि यह आंदोलन कैसे जिम्मेदार और अनुशासित नागरिकों के निर्माण में सहायक है। कार्यक्रम का समापन सेंट जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य फादर सेल्वाराज पीटर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को मार्गदर्शन देने तथा उन्हें प्रेरित करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। भारत स्काउट डीओसी डा. इंदरसेन व गाइड डीओसी छात्र छात्राओं ने स्काउटिंग आंदोलन से जुडऩे में गहरी रुचि दिखाई।
