सिरसा के उपजिला शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार ने संभाला पदभार

हरियाणा के सिरसा में हाल ही में उपजिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए सुभाष कुमार फुटेला ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपजिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। बता दें इससे पूर्व सुभाष कुमार फुटेला खंड शिक्षा अधिकारी ऐलनाबाद के रूप अपनी सेवाएं शिक्षा विभाग में दे रहे थे। जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया द्वारा उन्हें कार्यग्रहण करवाया गया और उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर उपजिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं एवं विनोद कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण लाल, खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार अरोड़ा, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार, स्कूल प्रिंसिपल्स, रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेश जैन एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। सुभाष कुमार ने उपजिला शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने उपरांत कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो भी योजनायें चलाई जा रही हैं, उन्हें जन-जन तक पहुंचाएंगे और सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की सं या में इजाफा करने पर जोर देंगे।