home page

प्राचीन श्री श्याम मन्दिर के तत्वावधान में सिरसा से वृंदावन बस यात्रा इस दिन से

 | 
Sirsa to Vrindavan bus journey under the aegis of ancient Shri Shyam temple from this day
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में समस्त श्री श्याम भक्तों ओर से स्थानीय सिरसा के नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मन्दिर के तत्वावधान में सिरसा से वृंदावन धाम के लिए स्पैशल (एसी) बस यात्रा चलाई जा रही है। 

यह जानकारी देते हुए मन्दिर के पुजारी पंडित चांदरत्न शर्मा व ऋषि साहुवाला ने बताया कि यह बस 17 अप्रैल, वीरवार को प्राचीन श्री श्याम मन्दिर से रात्रि 8 बजे रवाना होगी तथा वृंदावन, मथुरा, बरसाना, नन्दगांव, कोकिलावन, रमनरेती, गोकुल व गोवर्धन होते हुए 22 अप्रैल मंगलवार को सिरसा पहुंचेगी। 


उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर यह बस पिछले कई वर्षों से चलाई जा रही है तथा यह सेवा बिना लाभ-हानि के सिद्धांत पर चलाई जा रही है। उन्होंने नगरवासियों से इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।