home page

SIRSA श्री श्याम बगीची धाम में दो दिवसीय कार्यक्रम 1 नवंबर से

 | 
SIRSA Two-day program at Shri Shyam Baghi Dham from November 1

mahendra india news, new delhi
 श्री श्याम बगीची धाम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय श्री श्याम जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंधी जानकारी देते हुए श्याम बगीची धाम के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि एक नवंबर को सांय 6 बजे मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी, जिसमें सभी बहनें श्याम नाम की मेहंदी अपने हाथों पर रचाएंगी। वहीं रात्रि 12 बजे बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल केक काटा जाएगा व भव्य आतिशबाजी कर बाबा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को सुबह सवा 9 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। दोपहर सवा 1 बजे विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि रात को 8 बजे बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा, जिसमें दिल्ली से भजन गायिका ट्विंकल शर्मा अपनी मधुर वाणी से बाबा की महिमा का गुणगान करेगी। रात को 9 बजे श्याम बाबा की रसोई का प्रसाद वितरित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे कार्यक्रमानुसार पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।