home page

आईएमए हरियाणा में अब SIRSA की होगी अहम भूमिका, सिरसा के तीन वरिष्ठ चिकित्सकों का सर्वसम्मति से चयन

 
Sirsa will now play an important role in IMA Haryana, three senior doctors from Sirsa were unanimously selected
 | 
 Sirsa will now play an important role in IMA Haryana, three senior doctors from Sirsa were unanimously selected

mahendra india news, new delhi
आईएमए हरियाणा के संरक्षक डॉ. वेद बेनीवाल के रहे विशेष प्रयास
सिरसा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा के संरक्षक डॉ. वेद बेनीवाल के नेतृत्व में पानीपत में हुए वार्षिक सांगठनिक चुनावों में सिरसा के तीन चिकित्सकों को सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण पदों पर चयनित किया गया है जिससे सिरसा जिले का हरियाणा की आईएमए एसोसिएशन में पूरा सम्मान बढ़ा है। आईएमए के प्रदेश संरक्षक डॉ. वेद बेनीवाल के प्रयासों से ही यह सिद्ध हो पाया कि वर्ष २०२६ के लिए चयनित प्रदेश कार्यकारिणी में सिरसा की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

आगामी वर्ष के लिए गठित आईएमए के प्रादेशिक संगठन में डॉ. एस.पी. शर्मा को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि डॉ. आरएम अरोड़ा को संगठन के विधि प्रकोष्ठ का चेयरपर्सन चयनित किया गया है वहीं डॉ. आरके मेहता को आईएमएएएमएस के चेयरपर्सन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा में सिरसा के तीन चिकित्सकों के सर्वसम्मति से चयन पर आईएमए की स्थानीय इकाई के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ-साथ आईएमए हरियाणा के संरक्षक डॉ. वेद बेनीवाल का भी विशेष रूप से आभार जताया है जिसके चलते प्रदेश के आईएमए संगठन में सिरसा की महत्वपूर्ण भूमिका मुमकिन हो सकी है। वहीं डॉ. वेद बेनीवाल ने भी अपने शुभकामना संदेश में आशा व्यक्त की है कि प्रदेशभर में आईएमए की सक्रिय भूमिका में सिरसा के उपरोक्त तीनों वरिष्ठ चिकित्सक अपना यथोचित योगदान देकर संगठन की गरिमा को बरकरार रखेंगे। 

WhatsApp Group Join Now