सिरसा के चमन भारतीय, शिक्षाविद को मिला पर्यावरण रक्षक सम्मान

 | 
Sirsa's Chaman Bhartiya, an educationist, received the Environmental Protector Award
mahendra india news, new delhi

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में डा. मयंक गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, सिरसा द्वारा पार्क सिटी सिरसा में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील गर्ग चेयरमैन, पार्क सिटी सिरसा ने की। 
इस अवसर पर चमन भारतीय शिक्षाविद को पर्यावरण रक्षक सम्मान डा. मयंक गुप्ता पुलिस अधीक्षक सिरसा और पार्क सिटी सिरसा, मिशन ग्रीन सिरसा की ओर से प्रदान किया गया। चमन भारतीय शिक्षाविद पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित भाव से कई वर्षों से अपने सेवाए दे रहे हैं। अभी तक इन्होंने 2000 से ज्यादा पौधे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगाए हैं और मानवता के प्रति भावी पीढ़ियों के प्रति नि:स्वार्थ भाव से सेवा करके पर्यावरण प्रदूषण को कम करने का कार्य कर रहे हैं। इनके द्वारा पहल संस्था बनाई गई है, जो कि इस दिशा में निरंतर अपना कार्य कर रही है और हजारों लोग और विद्यार्थी इस मुहिम से जुड़े हुए हैं।

 पौधारोपण करने के पश्चात यह उन पौधों की देखभाल भी अपनी टीम द्वारा समय-समय पर करते हैं और जनमानस को पर्यावरण की दिशा में जागरूक करते हैं। आज यह पौधारोपण कार्यक्रम पार्क सिटी, सिरसा और मिशन ग्रीन सिरसा की ओर से संयुक्त तत्वावधान में किया गया और सिरसा शहर की 25से ज्यादा संस्थाओं ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर गौतम मुंजाल, बंटी शर्मा, कुलदीप शर्मा और शहर के प्रबुद्धजन और गणमान्य जन उपस्थित थे।

News Hub