home page

सिरसा की बेटी हरमन उड़ीसा में दिखाएगी अपनी रफ्तार

 | 
Sirsa's daughter Harman will show her speed in Odisha

mahendra india news, new delhi
सिरसा। 38वीं जूनियर एथलेटिक्स स्टेट चैैंपियनशिप में ओढां निवासी हरमन पुत्री भोला सिंह ने अपनी रफ्तार से विरोधियों को परास्त करते हुए 3 हजार मीटर रेस में गोल्ड मैडल जीतकर अपना, अभिभावकों व जिले का नाम रोशन किया। यही नहीं हरमन अब नैशनल के लिए उड़ीसा में जाकर अपनी रफ्तार का प्रदर्शन करेगी।

बेटी के शानदार प्रदर्शन पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोबिंद सिंह सहित ओढां से अनेक समाजसेवियों, क्लब पदाधिकारियों, ओढां ग्राम पंचायत से संदीप, शहीद उधम सिंह क्लब, जिला परिषद मेंबर गुरप्रीत, सतनाम कुंडर, केवल मलान, हीरा कुंडर, एचएसजीपीसी सदस्य अमृतपाल, एनजीजीएस कंप्यूटर सेंटर ओढां, राकेश मास्टर, लखी ओढां, मनमोहन गोयल, डा. राकेश ने नगद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करते हुए हौंसला बढ़ाया।

गोबिंद सिंह ओढां ने कहा कि ग्रामीणांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अगर युवाओं को बेहतर मंच मिले तो ग्रामीण युवा भी अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकते हंै। उन्होंने कहा कि हरमन सामान्य परिवार से है और बेटी के मन में सपने बड़े हंै। ऐसे में हम सभी का फर्ज बनता है कि जो भी मदद इस होनहार बेटी की हो सके, की जाए, जिससे वो अपने सपनों को पंख लगा सके। गांव नुहियांवाली में स्थित बिमला देवी स्पोट्र्स एकेडमी के एनआईएस कोच मनीष सरस्वां ने बताया कि हरमन में प्रतिभा की कमी नहीं है। वह अपनी मेहनत के दम पर बहुत आगे जाएगी।

WhatsApp Group Join Now