home page

SIRSA की बेटी यशिका को मिली लंदन की फैलोशिप, रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट्स (यूके) की ओर से मिली एफआरसीआर की डिग्री

 | 
Sirsa's daughter Yashika gets London Fellowship, FRCR degree from Royal College of Radiologists
mahendra india news, new delhi

 सिरसा की बेटी रेडियोलाॅजिस्ट यशिता मेहता ने लंदन से फैलोशिप ऑफ द रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट्स (एफआरसीआर) की डिग्री प्राप्त कर जिले के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। यह डिग्री रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट्स (यूके) की ओर से दी गई है। अब वह लंदन में प्रैक्टिस कर सकती हैं लेकिन यशिका का कहना है कि वह अपने देश में रहकर यहां के लोगों की सेवा करना चाहती हैं।

सिरसा की मुल्तानी काॅलोनी निवासी हरीश मेहता की बेटी एमबीबीएस, एमडी यशिका मेहता ने बताया कि इस डिग्री के लिए उन्होंने दो साल में तीन बार ऑनलाइन परीक्षा दी है जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने दावा किया है कि सिरसा में पहली बार किसी को एफआरसीआर की डिग्री मिली है जो उनके लिए साैभाग्य की बात है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को दिया है।

यशिका मेहता वर्तमान में दिल्ली के मैक्स हाॅस्पिटल में कार्यरत हैं। उन्होंने एमबीबीएस अंबाला के मुलाना काॅलेज से की और एमडी केरला से की है। यशिका के पिता हरीश मेहता प्रगतिशील किसान हैं। उनके भाई कार्तिक मेहता भी एमबीबीएस हैं।