home page

कैडेट एशियन जूडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा SIRSA का हर्षित

 | 
SIRSA's Harshit will represent India in the Cadet Asian Judo Championship

mahendra india news, new delhi
सिरसा। भारतीय जूडो खेल महासंघ द्वारा 7 से 10 अगस्त को भोपाल स्पोट्र्स ऑथोरिटी ऑफ  इंडिया (साई) में कैडेट एशियन जूडो चैंपियनशिप 13 से 17 सितंबर, कोरिया और यूथ गेम्स 23 अक्टूबर से  बहरीन में होंगे, के लिए ट्रायल लिये गए थे, जिसमें जिला सिरसा के जूडो खिलाड़ी हर्षित ने उक्त दोनों ट्रायल में भाग लेते हुए 73 किलो ग्राम भारवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अब वह इन प्रतियोगिताओं में 73 किलो ग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। इनके अलावा वह आगामी वल्र्ड कैडेट जूडो चैंपियनशिप, सोफिया, बुल्गारिया  में 28 से 30 अगस्त को भी  73 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, जोकि सिरसा जिले, हरियाणा वासियों व जूडो खिलाडिय़ों के लिए खास उपलब्धि है।

यह खिलाड़ी अर्चना जूडो कोच (भीम अवॉर्डी) के पास भगत सिंह स्टेडियम, सिरसा में अभ्यास करता है। इस खिलाड़ी ने अभी पिछले महीने ताइवान में आयोजित ताईपी केडेट जूडो कप में ब्रॉन्ज मैडल जीत कर अपने जिले  सिरसा व राज्य हरियाणा का नाम रोशन किया है। सभी खेल प्रेमियों ने हर्षित व कोच अर्चना को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व भविष्य के शुभ कामनाएं दी।

WhatsApp Group Join Now