सिरसा के प्रेरित कंबोज ने ताईक्वांडो में जीता रजत, नैशनल के लिए चयनित
mahendra india news, new delhi
सिरसा। सोनीपत के खरखोदा में 30 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन ताईक्वांडो चैंपियनशिप में द सिरसा स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रेरित कंबोज ने अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा करते हुए नैशनल के लिए क्वालीफाई करते हुए स्कूल व जिले का नाम रोशन किया।
स्कूल निदेशिका व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा ने प्रेरित कंबोज व प्रशिक्षक को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मनीषा गोदारा ने कहा कि द सिरसा स्कूल प्रबंधन का प्रयास है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी पारंगत बनाया जाए। इस प्रयास के तहत स्कूल में सभी खेलों के प्रशिक्षित कोचिज की व्यवस्था की गई है, जिनसे प्रशिक्षण पाकर विद्यार्थी अपने आप को बेहतर तरीके से तैयार कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में द सिरसा स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनका प्रयास रहेगा कि विद्यार्थियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वे अपना संपूर्ण विकास कर सकें।
