राजकीय महिला महाविद्यालय, SIRSA में छात्राओं के प्रवेश हेतु छठी फिजिकल काउंसलिंग

 | 
Sixth physical counseling for admission of girl students in Government Women's College, SIRSA

Mahendra india news, new delhi
राजकीय  महिला  महाविद्यालय, Sirsa  में फिजिकल काउंसलिंग के माध्यम स्नातक के विभिन्न कोर्सज में दाख़िला प्रक्रिया जारी है यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की  जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. मोनिका गिल ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में आज दिनांक 15/07/2025 को छठी फिजिकल काउंसलिंग  की गई जिसमें बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, बीएससी (लाइफ साइंस) और बीएससी (फिजिकल साइंस)  स्नातक कोर्सों में प्रवेश हेतु छात्राओं ने अपने विषयों का चयन कर आवश्यक दस्तावेजों की जाँच के बाद महाविद्यालय में प्रवेश पाया |  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सज्जन कुमार ने छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश ले कर महाविद्यालय में दी जा रही विभिन्न सुविधायों का लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया | उन्होंने बताया कि विभिन्न संकायों में दी गई सीटें लगातार भर रही है| उन्होंने यह भी बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया को सरल बनाने और छात्राओं की मदद हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ जैसे हेल्पडेस्क, फॉर्म एडिटिंग, काउन्सलिंग आदि की गई है। 

 दाखिला समिति की नोडल अधिकारी प्रो. शिवानी ने बताया कि छठी फिजिकल काउंसिलिंग तक महाविद्यालय में खाली सीटों का ब्यौरा इस प्रकार है: 

B.A. में 160 सीट, 

B.कॉम में 76 सीट, 

बी.बी.ए में 16 सीट, 

बी.सी.ए. में 26, 

लाइफ साइंस में 45, 

फिजिकल साइंस में 119  

 इस प्रक्रिया में महाविद्यालय स्टाफ डॉ विक्रमजीत सिंह, डॉ प्रीत कौर , डॉ प्रदीप ,  प्रो. रोहताश, प्रो. मुकेश कुमार, डॉ सतपाल,  प्रो. किरण बाला,   व  प्रो. मनीषा गर्ग, प्रो. रितिका , प्रो. मीनू , प्रो. मुकेश सुथार , प्रो. सुनील सोनी ने  अपनी सक्रिय भूमिका दर्ज करवाई।

News Hub