सिरसा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, पहलगाम हमले को लेकर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने किया विरोध प्रदर्शन
Slogans of Pakistan Murdabad were raised in Sirsa, Haryana Pradesh Vyapar Mandal protested against Pahalgam attack

हरियाणा के सिरसा में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल, सिरसा इकाई की ओर से पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए शहीद भगत सिंह चौक पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन से पूर्व सभी ने मिलकर मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी।
विरोध प्रदर्शन के दौरान हरियाण प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि पहलगाम में हुई निर्दोष हिंदुओं की हत्या के मामले में सरकार तुरंत प्रभाव से कड़ा संज्ञान ले और आतंकवाद के साथ-साथ पाकिस्तान को भी सबक सिखाने का काम करे। देश की जनता समर्पण भाव से आपके साथ है। इस मौके पर अंजनी कनोडिया, कीर्ति गर्ग, महासचिव अश्वनी बंसल, स. कंवलजीत सिंह व भीम सिंगला ने कहा कि देश में बार-बार हो रहे हमले बर्दाश्त योग्य नहीं है।
सरकार को इस प्रकार की घटनाओं को दरकिनार न करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त्ति न होने पाए। इस मौके पर जयप्रकाश भोलुसरिया, सुभाष शेरपुरा वाले, सोम सेठी रिटेल शू मर्चेंट प्रधान, सतीश गोयल प्रधान होलसेल शू मर्चेंट, प्रेम गुप्ता उपप्रधान, संदीप मिढा युवा प्रधान, नरेश जिंदल उपप्रधान, सुरेंद्र साहुवाला एडवोकेट, अजय गुप्ता, योगेश तनेजा, तरसेम बजाज, गुलशन बजाज, बीनू कसेरा, रमेश ग्रोवर, अश्वनी सोनी, राधे सेठी, मनजीत मित्त्तल, शंटी फुटेला, शिवम सेठी सहित भारी सं या में व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी उपस्थित थे।