SIRSA जेसीडी विद्यापीठ में स्मार्ट क्लासरूम का शुभारंभ, स्मार्ट क्लासरूम से शिक्षा की नई उड़ान: डॉ. जय प्रकाश
आधुनिक तकनीक से लैस शिक्षण पद्धति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आज जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा के SIRSA JCD मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में स्मार्ट क्लासरूम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. जय प्रकाश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन करते हुए इसे संस्थान की भविष्यदर्शी सोच का प्रतीक बताया कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वरिंदर सिंह और समन्वयक इंजीनियर आर. एस. बराड़ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसरडॉ. जय प्रकाश ने कहा कि स्मार्ट क्लासरूम शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों का यह दायित्व बनता है कि वे विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से समृद्ध और व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्मार्ट क्लासरूम पारंपरिक शिक्षण पद्धति को एक नए स्वरूप में परिवर्तित करने का माध्यम बनेंगे, जहाँ शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रह जाएगी, बल्कि छात्रों की सोच, विश्लेषण क्षमता और रचनात्मकता को भी सशक्त करेगी।
स्मार्ट क्लासरूम की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इनमें एचडी प्रोजेक्टर, इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड, ऑडियो-वीडियो टूल्स, हाई-स्पीड इंटरनेट, एवं रिकॉर्डिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह सभी तकनीकी संसाधन छात्रों को विषयवस्तु को बेहतर ढंग से समझने और ग्रहण करने में सहायता करेंगे, जिससे शिक्षा अधिक प्रभावी और जीवंत हो जाएगी। डॉ. जय प्रकाश ने कहा कि जेसीडी विद्यापीठ के चेयरमैन श्री अर्जुन सिंह की इच्छा अनुसार आने वाले समय में जेसीडी विद्यापीठ के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों — जैसे कि जेसीडी इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, जेसीडी डेंटल कॉलेज, जेसीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जेसीडी मेमोरियल कॉलेज, और जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन — में भी चरणबद्ध रूप से स्मार्ट क्लासरूमस की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास जताया कि जेसीडी विद्यापीठ शिक्षा में नवाचारों के माध्यम से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में लगातार अग्रसर रहेगा।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वरिंदर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह स्मार्ट क्लासरूम न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से उन्नत है, बल्कि यह छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को भी अधिक सशक्त और प्रासंगिक बनाएगा। उन्होंने बताया कि भविष्य में कॉलेज में और भी तकनीकी नवाचारों की योजना है, जिससे छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा दी जा सके।
इंजीनियर कृष्ण कुमार ने तकनीकी प्रस्तुति के माध्यम से स्मार्ट क्लासरूम की कार्यप्रणाली और संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह तकनीक पारंपरिक कक्षा-कक्षों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने में सक्षम है।इस अवसर पर इंजीनियर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।
