हरियाणा के सिरसा में गुरू रविदास जयंती पर सामाजिक जाग्रति कार्यक्रम 12 फरवरी को

हरियाणा के सिरसा में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर सभा एवं शिक्षा समिति हरियाणा सिरसा द्वारा 12 फरवरी 2025, बुधवार को गुरू रविदास जी की 648वीं जयंती पर डा. अम्बेडकर भवन बेगू रोड में एक सामाजिक जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के महासचिव हंसराज ने बताया कि जैसा कि संस्था समाज से बुराइयों व कुरूतियों को दूर करने के लिए महापुरूषों के जन्मदिन या फिर उनसे स बन्धित विशेष अवसरों पर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी के अन्तर्गत गुरू रविदास जयंती पर संस्था गुरू रविदास जीए बाबा साहेब डा. भीमराव अ बेडकर व अन्य महापुरूषों द्वारा बुराइयों व कुरीतियों को दूर करने के लिए स्थापित मानव कल्याणकारी नीतियों पर सामाजिक जाग्रति का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत संस्था गुरू रविदास, बाबा साहेब डा भीमराव अ बेडकर, ज्योतिबा फुले, माता सावित्रीबाई फुले, माता रमाबाई अ बेडकर व अन्य महापुरूषों तथा नशामुक्त समाज व दहेज समाज के लिए एक अभिशाप जैसे विषयों पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की विभिन्न तीन प्रतियोगिताएं फैंसी ड्रैस, दोहा, वाणी व स्लोगन लेखन तथा भाषण करवाई जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राओं का गुगल फार्म के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हंै, जो 01 फरवरी 2025 तक जारी रहेंगे। महासचिव हंसराज ने आगे बताया कि गुरू रविदास जयंती पर सामाजिक जाग्रति कार्यक्रम में संदेश देने के लिए मु य अतिथि के तौर पर डा. जसवन्त सिंह अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग सिरसा, कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए सतीश कुमार वन मण्डल अधिकारी सिरसा, मु य वक्ता के तौर पर कर्मवीर बौद्ध पूर्व प्रशासकीय अधिकारी हरियाणा सिविल सचिवालय चण्डीगढ़, अति विशिष्ठ अतिथि डा. राम किशन वरि. चिकित्सा अधिकारी नागरिक अस्पताल सिरसा तथा रामकरण डिप्टी क्लैक्टर सिंचाई विभाग सिरसा को आमंत्रित किया गया है।