समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव हंजीरा में किसानों को दी सौगात
गांव कागदाना में फिरनी के लिए 27 लाख 46 हजार रुपये जारी करवाया बजट
mahendra india news, new delhi
ऐलनाबाद हलका में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल गांव गांव में विकास कार्य करवाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इससे ऐलनाबाद हलका उन्नति कर रहा है। इसी कड़ी में गांव हंजीरा में कप्तान मीनू बैनीवाल ने किसानों को सौगात दी है।
गांव हंजीरा में कप्तान मीनू बैनीवाल ने खाल के निर्माण के लिए बजट जारी करवाया है। यहां पर गांव में अर्जुन पुत्र रामेश्वर पुनिया के खेत से 47000 खाल की 5 एकड़ खाल की समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने बुधवार को नींव रखी। इससे किसानों को सिंचाई करने में काफी फायदा मिलेगा। इस अवसर पर पंचायती समिति के चैयरमैन सूरजभान बूमरा, मास्टर पालाराम कासनियां, बलराम कासनियां, अर्जुन पूनिया मौजूद रहे।
गांव कागदाना में बनेगी फिरनी
गांव कागदाना में फिरनी के लिए 27 लाख 46 हजार रुपये का बजट जारी करवाया है। इससे ग्रामीणों को काफी फायदा मिलेगा। ग्रामीण फिरनी की मांग काफी लंबे समय से कर रहे थे। इसी को लेकर समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव मेें फिरनी के लिए बजट जारी करवाया।