गांव नाथूसरी कलां में 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रोड समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने किया शुभांरभ

mahendra india news, new delhi
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने बुधवार को गांव नाथूसरी कलां में हंजीरा रोड से नोरंग गोदारा के खेत तक कच्चे रोड को पक्का बनाने के लिए कार्य का शुभारंभ किया। इस ढाई किलोमीटर तक बनने वाली रोड पर करीब 48 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इस रोड के बनने से जहां आमजन को फायदा मिलेगा। वहीं करीबन दो किसानों को खेतों से अपनी उपज लेकर आने में फायदा मिलेगा।
ग्रामीणों ने किया स्वागत
इससे पहले गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि इस रोड के बनने से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। खेतों के कच्चे रास्ते पक्के होने से आमजन को भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि रोड कच्चा होने से फसली सीजन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा,उपचेयरमैन मांगेराम, रणजीत बाना, राजपाल कासनियां, मास्टर पालाराम, प्रमोद कुमार भडिया व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।