समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल अचानक पहुंचे राजस्थान की मुंसरी गोशाला, रसोई निर्माण के लिए दी राशि
mahendra india news, new delhi
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल हमेशा समाजसेवी के क्षेत्र में चर्चा के अंदर रहते हैं। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले की मंसुरी गोशाला में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल बिना किसी को सूचना दिए अचानक पहुंच गये। इसके बाद उन्होंने गोशाला में उन्होंने गो माता को नमन किया और गोशाला का निरीक्षण करने लगे। जब गोभक्तों से बातचीत कर रहे थे तो बिना छत की रसोई देखी और तुरंत 51000 रुपये नगद देकर गोभक्तों को रसोई निर्माण करने को कहा।
बता दें कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल दरअसल रामगढ़ में अपनी 102 वर्षीय नानी जी का स्वर्गवास हो जाने पर शोक जताने पहुंचे थे। वापसी में दिल्ली जाते हुए जैसे ही गोगामेड़ी टोल प्लाजा पार किया अचानक अपने काफिले को मुंसरी गांव की गोशाला की तरफ चलने को कहा और सीधे बिना रुके बिना किसी को सूचना करे गौशाला पहुंच गए। समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के आने की जैसे ही गोशाला के सदस्यों को सूचना मिली। सभी हैरान हो गये।