home page

नाथूसरी कलां गांव के आरोही स्कूल में समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा के बेटे ने डलवाई पेयजल पाइप लाइन, छात्राओं ने जताई खुशी

 | 
Social worker Raghubir Kadwasra's son installed a drinking water pipeline at Aarohi School in Nathusari Kalan village, and the students expressed their happiness

mahendra india news, new delhi

नाथूसरी कलां गांव के आरोही स्कूल में बने महिला छात्रावास में समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा के बेटे आयुष कड़वासरा ने  पेयजल पाइप लाइन डलवाई। इससे महिला छात्रावास में पेयजल की कमी नहीं रहेगी। पेयजल सप्लाई आने पर पानी की टंकी में सीधे तौर पर पानी भरा जा सकेगा। महिला छात्रावास में पाइप लाइन बिछवाने पर छात्राओं ने खुशी जताई। इसी के साथ आयुष कडव़ासरा का धन्यवाद व्यक्त किया। 

गौरतलब है कि आरोही स्कूल में बने महिला छात्रावास में सौ छात्राएं रहती है। छात्राओं की संख्या ज्यादा होने पर पानी का स्टॉक कम रहता है। इससे गर्मी के दिनों मेंं पानी की समस्या आ जाती है। इस बारे में समाजसेवी रघुबीर कड़वासरा के बेटे आयुष कड़वासरा को स्कूल प्रशासन ने अवगत करवाया।

Social worker Raghubir Kadwasra's son installed a drinking water pipeline at Aarohi School in Nathusari Kalan village, and the students expressed their happiness

इसके बाद आयुष कड़वासरा ने तत्परता से यह कार्य जल्द करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कुछ ही समय पर नई पेयजल सप्लाई लाइन अपनी तरफ से डववाने का कार्य किया। स्कूल प्राचार्य कमल कुमार ने बताया कि आरोही स्कूल में महिला छात्रावास के अंदर पेयजल सप्लाई लाइन आयुष कड़वासरा के द्वारा डलवाई गई है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। 

WhatsApp Group Join Now