सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज की छात्रा सौम्या कौशिक प्रदेशभर में छाई

 | 
सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज की छात्रा सौम्या कौशिक प्रदेशभर में छाई
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित राजकीय नेशनल कॉलेज की छात्रा सौम्या कौशिक पुत्री दिनेश कौशिक ने पंचकुला में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। ऐससा करने सौम्या कौशिक ने अपने संस्थान व सिरसा को गौरवान्वित किया है। 

हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से पंचकुला स्थित श्रीमाता मनसादेवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित इस राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सभी जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया था। नेशनल कॉलेज सिरसा की ओर से स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा सौम्या कौशिक ने इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में घरेलू हिंसा और महिलाओं की स्थिति पर प्रभावशाली विचार लिखे। इस प्रतियोगिता में उन्हें तृतीय स्थान प्रदान किया गया।


 इस दौरान उन्हें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हिसार मंडल के तहत आते 5 जिलों के विद्यार्थियों के बीच हुई लेखन प्रतियोगिता में भी सौम्या कौशिक ने तीसरा स्थान अर्जित कर सिरसा का नाम चमकाया था। उनकी इस उपलब्धि पर समस्त राजकीय नेशनल कॉलेज प्रशासन ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। 

News Hub