हिंदी दिवस पर विशेष: हिंदी दिवस पर दृश्य घटना वर्णन में नैना रही जिला स्तर पर प्रथम
mahendra india news, new delhi
हरियाणा के सिरसा जिले में गांव नाथूसरी कलां के राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल की छात्रा नैना ने हिंदी दिवस पखवाड़ा के तहत हिंदी प्रतियोगिता में जिला स्तर पर दृश्य घटना वर्णन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सतवीर सिंह ढिढारिया ने कहा कि जिला स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम आना अध्यापक और बच्चों की मेहनत और लगन का ही परिणाम है। आगे आने वाला समय प्रतिस्पर्धा का है और बच्चे इस उम्र में ही अगर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो भविष्य उज्जवल होना निश्चित है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य सतवीर सिंह ढिढारिया और प्राथमिक कन्या स्कूल प्रभारी राजवीर सिंह फगेडिया ने जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में मनीषा, प्रांजल और ऐश्वर्या ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का गौरव हासिल किया।
वालीबॉल में किरण ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर चयन करवाया है। इसी प्रकार हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में चौथी कक्षा की छात्रा नैना ने दृश्य घटना वर्णन में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया और कविता पाठ में नैना ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार विद्यालय की छात्रा लक्षिता ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिले भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर कक्षा प्रभारी रितु शर्मा, संदीप बैनीवाल, रमेश कुमार, किशन लाल PTI, अजय पाल, प्रवक्ता छिंद्रपाल, सोहन सिंह, सतवीर सिंह, गीता रानी, सुलक्षणा, अंकित, सरिता चौधरी, सुमन, अनिल बिश्नोई और एसएमसी कमेटी ने बच्चों को बधाई दी और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग देने के लिए शुभकामनाएं दी।