home page

शिक्षक दिवस पर विशेष : अक्षर ज्ञान के साथ-साथ समाजसेवा की अलख जगा रहे प्रवक्ता दलबीर सिंह

 | 
 शिक्षक दिवस पर विशेष : अक्षर ज्ञान के साथ-साथ समाजसेवा की अलख जगा रहे प्रवक्ता दलबीर सिंह
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव नाथूसरी कलां स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी विषय के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत दलबीर सिंह अक्षर ज्ञान के साथ-साथ विद्यार्थियों में समाजसेवा की भी अलख जगा रहे हैं। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करना और विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में वेबीनार के माध्यम से जोड़ते हैं। 


पिछले वर्ष साक्षर भारत विषय पर वेबीनार जो 24 घंटे लगातार चला, जिसमें देश भर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ विद्यालय की छात्राओं को वर्ल्ड बुक ऑफ  रिकॉर्ड का प्रतिभागिता सर्टिफिकेट निफा एवं लिबर्टी के माध्यम से नि:शुल्क वितरित किया गया। इसके साथ-साथ रक्तदान, महिला सशक्तिकरण, पौधारोपण, साक्षरता, मतदान जागरूकता तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता शिविर के माध्यम से निफा की गतिविधियों का आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे कर कला एवं संस्कृति को जन-जन तक पहुंचने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। 


इसी कड़ी में इन्हें अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी स मानित किया जा चुका है। उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशलाल, पांच बार हरियाणा के विभिन्न राज्यपालों द्वारा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर स मानित हो चुके हैं। 

WhatsApp Group Join Now


इसी वर्ष निफा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ मई में राष्ट्रपति भवन की यात्रा भी की। साक्षर भारत विषय पर वेबीनार के तहत 15 गांव की 18 लड़कियों को वर्ल्ड बुक ऑफ  रिकॉर्ड का प्रतिभागिता सर्टिफिकेट निफा के सहयोग से दिलवाया । रक्तदान में एक दिन में एक लाख दस हजार यूनिट रक्त 1500 कैंपों के माध्यम से एकत्रित कर वर्ल्ड बुक ऑफ  रिकॉर्ड स्थापित किया। अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था निफा के हरियाणा महासचिव के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे नेहरू युवा केंद्र, मातृभूमि, गार्गी फाउंडेशन आदि के माध्यम से समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं, जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, देहरादून यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत समाज सेवा की कार्य विधि आदि विषयों पर तीन से छ: माह का इंटर्नशिप कोर्स नि:शुल्क भी कर रहे हैं। परीक्षा परिणाम हमेशा शत-प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष कक्षा 12वीं का परिणाम 72 छात्राओं में से 42 छात्रों की मेरिट तथा बाकी सभी प्रथम श्रेणी में पास हुई।