home page

सिरसा से महाकुंभ प्रयागराज के लिए आज से चलेगी स्पेशल रोडवेज बस, ये होगा किराया

 | 
Special roadways bus will run from Sirsa to Mahakumbh Prayagraj from today, the fare will be this
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिला से यूपी में त्रिवेणी संगम महाकुंभ प्रयागराज के लिए आज बुधवार से यानि 5 फरवरी से स्पेशल रोडवेज बस सेवा शुरू होगी। 26 फरवरी तक महाकुंभ प्रयागराज के लिए प्रतिदिन सुबह दस बजे रोडवेज बस सिरसा बस स्टैंड से चलेगी। इसके बाद वापसी में महाकुंभ से 5 बजे रोडवेज बस चलेगी। 

ये होगा किराया
सिरसा बस स्टैंड से त्रिवेणी संगम महाकुंभ प्रयागराज के लिए एक साइड रोडवेज बस का किराया 1275 रुपये निर्धारित किया गया। सिरसा से रोडवेज बस फतेहाबाद, गुरुग्राम, आगरा, काहनपुर, लखनऊ होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। 

सिरसा डिपो के महाप्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि रोडवेज विभाग के निर्देशानुसार सिरसा से महाकुंभ प्रयागराज के लिए आज बुधवार से स्पेशल बस चलेगी। इसके लिए रूट निर्धारित कर दिया गया है। बस 26 फरवरी तक हमेशा निर्धारित समय अनुसार चलेगी।