home page

सिरसा से मुकाम मेले के लिए जाने वाली स्पैशल ट्रैन रद्द

 | 
सिरसा से मुकाम मेले के लिए जाने वाली स्पैशल ट्रैन रद्द   हरियाणा में  सिरसा से मुकाम मेले के लिए जाने वाली स्पैशल ट्रैन इस बार प्रशासन द्वारा कठोर शर्तें लगाने के कारण रद्द कर दी गई है। इसके बारे में जानकारी देते हुए श्री बिश्नोई सभा सिरसा के सचिव ओपी बिश्नोई ने बताया कि मुकाम मेलों के लिए स्पैशल गाड़ी सिरसा से नोखा व वापिस सिरसा के लिए चलाई जाती थी, जिसे दोनों मेलों पर प्रशासन   द्वारा मंजूर कर दिया जाता था, लेकिन इस मेले पर गाड़ी मंजूर करने पर ऐसी कठिन शर्तें लगा दी गई है, जो सभा द्वारा किसी भी स्थिति में पूरी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि यह बिश्नोई समाज के साथ घोर अन्याय है। अत: इस मेले पर स्पैशल गाड़ी नहीं जाएगी।
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में  सिरसा से मुकाम मेले के लिए जाने वाली स्पैशल ट्रैन इस बार प्रशासन द्वारा कठोर शर्तें लगाने के कारण रद्द कर दी गई है। इसके बारे में जानकारी देते हुए श्री बिश्नोई सभा सिरसा के सचिव ओपी बिश्नोई ने बताया कि मुकाम मेलों के लिए स्पैशल गाड़ी सिरसा से नोखा व वापिस सिरसा के लिए चलाई जाती थी, जिसे दोनों मेलों पर प्रशासन


द्वारा मंजूर कर दिया जाता था, लेकिन इस मेले पर गाड़ी मंजूर करने पर ऐसी कठिन शर्तें लगा दी गई है, जो सभा द्वारा किसी भी स्थिति में पूरी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि यह बिश्नोई समाज के साथ घोर अन्याय है। अत: इस मेले पर स्पैशल गाड़ी नहीं जाएगी।