मुकाम मेले के स्पेशल ट्रेन रवाना, बिश्नोई सभा के प्रतिनिधिमंडल ने ट्रेन को झंडी देकर किया रवाना
श्री गुरु जंभेश्वर के समाधि स्थल मुकाम पर आसोज अमावस्या पर लगने वाले मेले के उपलक्ष्य में स्पेशल सवारी रेलगाड़ी मंगलवार सांय को 7.40 बजे बिश्नोई सभा सिरसा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सिरसा से रवाना की गई।
बिश्नोई सभा के सचिव ओपी बिश्नोई, राजकुमार बैनीवाल, सुशील बैनीवाल, हनुमान गोदारा, सविता बिश्नोई, कृष्णलाल बैनीवाल, विनोद कड़वासरा, दलीप मांजू, सुभाष रूपाणा सहित अन्य गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे। सुशील बैनीवाल ने बताया कि ट्रेन को ध्वजा व बैनरों से भव्य तरीके से सजाया गया।
प्रसाद वितरण के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन भट्टू, आदमपुर, हिसार, सादुलपुर, चुरू, बीकानेर होते हुए 2 अक्तूबर को प्रात: 5.40 बजेनोखा पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी नोखा से सुबह 8.45 बजे रवाना होकर सांय 6.45 बजे सिरसा पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि हर वर्ष आसोज माह में मुकाम में विशेष मेला लगता है। जिसमें पूरे भारतवर्ष से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्त्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश से अपार सं या में श्रद्धालु पहुंचते हंै तथा गुरु महाराज की समाधि पर शीश नवाकर धर्म नियमों व गुरु शबद वाणी अनुसार जीवन यापन करने का संकल्प लेते हंै। मुकाम मेले के लिए स्पैशल ट्रेन सेवा उपलब्ध करवाने पर श्री बिश्नोई सभा के सचिव ओपी बिश्नोई ने उत्त्तर रेलवे बीकानेर मंडल का आभार व्यक्त किया।