home page

हिसार से राजस्थान के उदयपुर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, खाटू श्याम जाने वालों को भी मिलेगा फायदा

यहां से होकर गुजरेगी ट्रेन 

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
file photo

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के हिसार से राजस्थान के उदयपुर के बीच एक तरफा विशेष ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से यात्रियों को फायदा मिलेगा। खास बात यह है कि यह ट्रेन रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी। इससे खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। 


यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन 
यह ट्रेन हिसार से वाया भिवानी, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा, अजमेर, भीलवाड़ा से उदयपुर के बीच चलेगी। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार–उदयपुर स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04707, हिसार–उदयपुर स्पेशल रेल सेवा दिनांक 22 अक्टूबर 23, रविवार को हिसार से 03.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 19.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी। 


आपको बता दें कि यह रेलसेवा मार्ग में सातरोड़, हांसी, भवानी खेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, माउंडा, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मावली  व राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।इस रेल सेवा में 08 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड श्रेणी डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।