home page

खेल अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करने का माध्यम: डॉ. जयप्रकाश

 | 
Sports is a medium to develop discipline and self-confidence: Dr. Jaiprakash

mahendra india news, new delhi

जेसीडी विद्यापीठ में 38वीं जिला स्तरीय एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े उत्साह के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 15 पुरुष और महिला वर्ग की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश रहे। उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय कोच रजनीश बिश्नोई, विनोद पूनिया, पूर्व सरपंच नाथूसरी कला रणजीत, जिला महासचिव मुकेश कासनियां, जेसीडी के कोच राहुल, भूप सिंह चौटाला तथा जेसीडी के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. अमरिक गिल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

प्रतियोगिता में सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान जेसीडी विद्यापीठ, द्वितीय नाथूसरी कलां, और तृतीय स्थान टीम चौटाला ने प्राप्त किया।  वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान जेसीडी विद्यापीठ, द्वितीय जमाल, और तृतीय स्थान रूपवास टीम ने हासिल किया।

इस अवसर पर डॉ. जय प्रकाश ने खेलों की भावना और खिलाडिय़ों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास को विकसित करने का माध्यम हैं। आज के इस आयोजन में खिलाडिय़ों ने न केवल तकनीकी कौशल दिखाया बल्कि खेल भावना और उत्साह का भी अद्भुत प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिताएं युवा खिलाडिय़ों को स्टेट और नेशनल स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सहायक होती हैं।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया की प्रतियोगिता के दौरान टीम का स्टेट लेवल के लिए भी चयन किया गया, जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए चुना गया। अंत में सभी खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया और विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। दर्शकों में पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाडिय़ों के जोश और खेल भावना को लेकर उत्साह देखने को मिला।