home page

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में शहीदी दिवस पर स्पोट्र्स मीट व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

 | 
Sports meet and cultural programme organised on Martyrs' Day at Government Model Sanskriti Senior Secondary School, Sirsa

 Mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में पुलिस शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक स्पोट्र्स मीट और सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया गया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव बल्हारा डीसीपी ट्रैफिक थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शमशेर सिंह ट्रैफिक और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मलिक ने की। इस सारे कार्यक्रम के रूपरेखा विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता चमन भारतीय शिक्षाविद ने निभाई।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया और पुलिस सेवा के बारे में बताया। चमन भारतीय शिक्षाविद ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा सुरक्षा और सहयोग और पुलिस की उत्कृष्ट कार्य शैली, दिन-रात उनकी मेहनत लगन परिश्रम और राष्ट्र सेवा के बारे में बताया कि किस प्रकार जोखिम उठाकर भी हमारी रक्षा पुलिस विभाग करता है। 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य में पुलिस शहीदी दिवस मनाया जाता है, जो पुलिस के कर्मचारी, अधिकारी राष्ट्र के लिए अपना बलिदान देते हैं, शहादत देते हैं उनको याद किया जाता है, उनको नमन किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में नशा मुक्त राष्ट्र के बारे में भी कहा कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए और देश सेवा का प्रण लेना चाहिए।

उन्होंने खेलों के बारे में भी बताया कि राष्ट्र का एक छोटा सा प्रांत हरियाणा, जोकि खेलों में सर्वाधिक पदक लाता है और हरियाणा का नाम रोशन करता है, उसे रोशनी में उसे खिलाड़ी की मेहनत और प्रतिभा भी छुपी होती है। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज शमशेर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि के यातायात के नियमों का भी पालन करना चाहिए। आप एक लाख की मोटरसाइकिल लेते हैं और एक 500 रुपए के हेलमेट के लिए लालच कर जाते हैं, जो कि आपकी सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेवारी लेता है।

WhatsApp Group Join Now

आप सभी जब भी दो पहिया वाहन चलाएं हेलमेट अवश्य लगाएं और गाड़ी चलाएं तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं। इस अवसर पर स्पोट्र्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें लड़कियों में दीपावली कक्षा प्रथम, महक कक्षा द्वितीय और लवली कक्षा तृतीय, इसी प्रकार लडक़ों में सोमनाथ नाइंथ कक्षा प्रथम, आकाश द्वितीय, कक्षा नाइंथ गोल्डी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के  प्रतिभाशील शिक्षक नवजीत दर्शन रीतेंद्र पांडे, अनूप डीपीई, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार, जयकरण और सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।