सेंट जेवियर स्कूल प्रबंधन ने दित्या अरोड़ा को किया सम्मानित
mahendra india news, new delhi
गुजरात बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा वड़ोदरा में चौथी मिनी नैशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल फादर सेल्वराज़ पीटर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष से कम उम्र के लडक़े-लड़कियों ने विभिन्न वर्गों में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में शहर के सेंट जेवियर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सिरसा की 6वीं कक्षा की छात्रा दित्या अरोड़ा ने अंडर-11 गल्र्स श्रेणी में सेमीफाइनल का सफर तय कर कांस्य पदक जीतकर प्रदेश के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में और योनैक्स तथा सनराइज़ के प्रायोजन से आयोजित इस चैंपियनशिप में युवा प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा को बखूबी प्रदर्शित किया। दित्या की उपलब्धि उसके स्कूल और राज्य को राष्ट्रीय बैडमिंटन में गर्व दिलाती है।
स्कूल प्रिंसिपल फादर सेल्वराज़ पीटर ने कहा कि दित्या का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन उसके रोज़ाना कीकड़ी मेहनत और स्कूल द्वारा प्रदान किए गए समर्थन का प्रमाण है। हमें उस पर गर्व है और आशा है कि उसकी सफलता अन्य छात्रों को खेल तथा पढ़ाई में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी।
