home page

हरियाणा में 28 और 29 जनवरी को होगी राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी रहेगा बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य विषय

 | 
State level Children's Scientific Exhibition will be held in Haryana on 28th and 29th January. Science and technology for sustainable future will be the main theme of the Children's Scientific Exhibition
mahendra india news, new delhi

युवा मन में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नवीनता की भावना पैदा करने के मकसद से 28 और 29 जनवरी को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरट हरियाणा गुरुग्राम में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि हरियाणा राज्य के सभी जिलों से सातों उपविषयों में जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यार्थी एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक व शिक्षिका भाग लेंगे। प्रत्येक जिले से 7 विद्यार्थी अपने अपने मॉडल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित करेंगे। इस वर्ष बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य सतत् भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी रहेगा और उपविषय भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबन्धन, गणितीय मॉडलिंग और क प्यूटेशनल सोच, अपशिष्ट प्रबंधन और, संसाधन प्रबंधन रहेंगे।
राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में ये विद्यार्थी करेंगे मॉडल प्रस्तुत:
आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झिड़ी से छात्र अंशदीप का मॉडल स्मार्ट केयर डिवाइस व इसी स्कूल की छात्रा काजल का मॉडल स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा की छात्रा परमप्रीत का मॉडल स्मार्ट इरीगेशन सिस्टम, श्री राम न्यू सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा के छात्र मनीष का मॉडल डिजास्टर मैनेजमेंट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चत्तरगढ़ पट्टी की छात्रा सिमरन का गणित का मॉडल सबसे छोटी दूरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर की छात्रा प्रांचल का मॉडल पराली प्रबन्धन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धोलपालिया से योमिन का मॉडल रसोई अपशिष्ट प्रबन्धन शामिल है।

जिला शिक्षा अधिकारी बूटाराम ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी स्वभाविक जिज्ञासा, नवाचार और अविष्कार शीलता के लिए मंच उपलब्ध करवाना है।


सिरसा के जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक प्रदर्शनी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है। जिले से सात विद्यार्थी 28 व 29 जनवरी को एससीईआरटी हरियाणा में होने वाली राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे।