दिल्ली और एनसीआर में दमघोंटू हवा का कहर, कई एरिया में तो 450 के करीब पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

mahendra india news, new delhi
दिल्ली में आबोहवा का खबर
दिल्ली और एनसीआरक्रके एरिया में सांसों पर आपातकाल है। दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों पर एयर 450 के करीब पहुंच गया है। इस बढ़ते प्रदूषण को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है, दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद हैं। क्योंकि बच्चों व बुजुर्ग व्यक्तियों पर आबोहवा खराब होने से असर ज्यादा पड़ रहा है।
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से बात की। इस दौरान मिडिल ईस्ट के हालात को लेकर चर्चा हुई, आतंकवाद और सुरक्षा हालात को लेकर बातचीत हुई। हमास और इजरायल के बीच जंग लगातार जारी है, इजरायल गाजा में घुसकर आतंकियों को मार रहा है।
हमास पर प्रचंड प्रहार
गाजा पट्टी में हमास की सुरंगों पर आईडीएफ ने जबरदस्त हमला किया है. कई आतंकियों के मारे जाने का दावा है, बता दें कि 29 दिनों के युद्ध में अब तक 9 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा सुरंग से निकल रहे आतंकियों को निशाना बनाया गया है, हमास के 10 कमांडर ढेर करने का दावा किया जा रहा है।