home page

हरियाणा के सिरसा में अवैध खनिज परिवहन पर खनन विभाग की सख्त कार्रवाई

 | 
Strict action by Mining Department on illegal mineral transportation in Sirsa, Haryana
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिला में खान एवं भूविज्ञान विभाग की टीम ने अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सहायक खनन अभियंता रोहित की टीम ने गांव चौटाला के पास एक ट्रक पकड़ा। ट्रक में खनिज सिलिका सैंड पाया गया, जिसके लिए मालिक या ड्राइवर के पास कोई बिल या अन्य संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे।


सहायक खनन अभियंता रोहित ने आमजन व मिट्टी ठेकेदारों से अपील की कि वे किसी भी खेत से मिट्टी का खनन करने से पूर्व विभाग से मिट्टी उठाने की परमिशन रायल्टी, सिक्योरटी व सभी जरूरी दस्तावेज आनलाइन अपलाई कर जरूर लें अन्यथा अवैध खनन करने वाले के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

उन्होंने कहा कि परमिशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए खनिज विभाग कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है। इस दौरान वरिष्ठ खनन रक्षक वजीर सिंह व ड्राइवर पवन कुमार मौजूद रहे।