home page

सतलुज पब्लिक स्कूल SIRSA में युवा सांसद की बैठक में जोरदार चर्चा

 | 
Strong discussion in the meeting of young parliamentarians at Satluj Public School, Sirsa

Mahendra india news, new delhi
  लोकतंत्र को मजबूत करने, अनुशासन की स्वस्थ आदतों को विकसित करने तथा दूसरों के विचारों के प्रति सहिष्णुता और छात्र समुदाय को संसद के कामकाज के बारें में जानने के लिए आज सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा में कक्षा दसवीं से कक्षा बाहरवीं के विद्यार्थियों द्वारा युवा सांसद बैठक का मंचन किया गया।

इस कार्यक्रम में डॉ. वेद बैनीवाल, डॉ. प्रवीन अरोड़ा एवं एस.एल. गोयल जी ने शिरकत की, स्कूल के निदेशक श्री नवजीत सिंह सरकारीया व  श्रीमत्ति हरविन्द्र कौर सरकारीया  मौके पर उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत बैग पाईपर बैंड व स्वागत भाषण द्वारा बड़े हर्षोल्लास  से किया गया।


कार्यक्रम का प्रारम्भ सतलुत गीत व देशभक्ति गीत से हुआ।  विद्यालय में संसद की कार्यवाही से अवगत करवाने हेतु संसदीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने  अपने सांसद की भूमिका को बखूबी निभाया और वाद-विवाद का कौशल प्रदर्शन किया जो वास्तविक संसद की कार्य-प्रणाली के समान दिखाई दिया।

WhatsApp Group Join Now


 स्कूल के निदेशक व डॉ. वेद बैनीवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
डॉ वेद बैनीवाल ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस बैठक का उद्देश्य छात्रों को समाजिक और राजनीतिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। राष्ट्रीयगान के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। अंत में स्कूल के निदेशक महोदय ने  सभी गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और स्कूल समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।