home page

DELHI पब्लिक स्कूल सिरसा में छात्र परिषद अलंकरण एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह सम्पन्न

 | 
Student Council Decoration and Meritorious Student Award Ceremony concluded at Delhi Public School Sirsa

Mahendra india news, new delhi
सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में नवनिर्वाचित छात्र परिषद अलंकरण समारोह एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें अनेक गणमान्य अतिथियों, शिक्षकगणों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद कुमार (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी) एवं डा. मुकेश कुमार (जिला विज्ञान विशेषज्ञ) रहे।

समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रमा दहिया ने मंच से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र परिषद केवल एक समूह नहीं, अपितु यह भावी नेतृत्व का प्रतीक है। विद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने हेतु यह मंच प्रदान करता है। इस अवसर पर विनोद कुमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें संस्कार, प्रतिस्पर्धा, शिक्षा एवं अनुशासन जैसे मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में यदि ये चार स्तंभ मजबूत हों, तो सफलता निश्चित है। विद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष की छात्र परिषद के चयन हेतु एक पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। उनमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को चयनित कर इस गरिमामयी अलंकरण समारोह में पद व दायित्व प्रदान किए गए। नवनिर्वाचित परिषद में हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, डिसिप्लिन इंचार्ज, सांस्कृतिक सचिव आदि प्रमुख पदों पर विद्यार्थियों को नियुक्त किया गया।

WhatsApp Group Join Now

साथ ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी इस मंच से सम्मानित किया गया। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किए। कार्यक्रम में संगीत, नृत्य एवं भाषण जैसी विविध प्रस्तुतियां भी हुई, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अंत में प्रधानाचार्या ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि वे अपने उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे।