home page

सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज स्कूल में विद्यार्थी अलंकरण समारोह आयोजित

 | 
Student decoration ceremony organized at Shri Ram New Sutlej School, Sirsa
mahendra india news, new delhi

सिरसा के श्री राम न्यू सतलुज स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थी अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में  विद्यार्थी अलंकरण समारोह एक ऐसा औपचारिक समारोह है जिसमें छात्रों को स्कूल में विभिन्न नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए औपचारिक रूप से नियुक्त किया जाता है। यह समारोह बच्चों को जिम्मेदारी और नेतृत्व का ज्ञान प्रदान करता है और उन्हें स्कूल के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

इस दौरान अलंकरण समारोह में लवप्रीत को हेड बॉय राधा को हेड गर्ल , इशांत को असिस्टेंट हेड बाय ,दीक्षा को असिस्टेंट हेड गर्ल , लोटस हाउस कैप्टन राजदीप लोटस हाउस वाइस कैप्टन आयान, रोज हाउस कैप्टन राधिका, रोज हाउस वाइस कैप्टन दुष्यंत, सनफ्लावर हाउस कैप्टन तमन्ना, सनफ्लावर हाउस वाइस कैप्टन राघव व मेरीगोल्ड हाउस कैप्टन प्रिंस, मेरीगोल्ड हाउस वाइस कैप्टन अदिति, रोज हाउस एक्टिविटी मिनिस्टर जसप्रीत, सनफ्लावर हाउस एक्टिविटीज मिनिस्टर दीपाली, मेरीगोल्ड हाउस एक्टिविटी मिनिस्टर पूनम, लोटस हाउस एक्टिविटी मिनिस्टर दीपांशी, स्टेज सैक्ट्री लता, असिस्टेंट स्टेज़  सैक्ट्री शैड्डी, डिसिप्लिन मिनिस्टर जयकिशन, असिस्टेंट मिनिस्टर  पार्थ, डिसिप्लिन मिनिस्टर खुशी, असिस्टेंट डिसिप्लिन मिनिस्टर वेदिका, एकेडमिक मिनिस्टर जैस्मिन, असिस्टेंट एकेडमिक मिनिस्टर मनरीत, एनवायरनमेंट और हेल्थ मिनिस्टर निहारिका, असिस्टेंट मिनिस्टर मिताली, कल्चरल मिनिस्टर स्नेहा, असिस्टेंट कल्चर मिनिस्टर समर, मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्टिविटीज पिंकी, असिस्टेंट एक्टिविटी मिनिस्टर गीतिका, मिनिस्ट्री ऑफ़ आर्ट एंड क्राफ्ट(सीनियर विंग)सुखमनदीप ,मिनिस्ट्री ऑफ़ आर्ट एंड क्राफ्ट (जूनियर विंग) प्राची, स्पोर्ट्स मिनिस्टर एकांत, अस्सिटेंट स्पोर्ट्स मिनिस्टर अरशद, म्यूजिक मिनिस्टर राहुल, असिस्टेंट म्यूजिक मिनिस्टर रितिका मेहता, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर अभिनूर, असिस्टेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर हर्ष को शपथ दिलाई गई