home page

हरियाणा सुपर-100 परीक्षा में टॉप-10 में स्थान पाने वाले विद्यार्थी नमन को चौपटा स्कूल मेें किया सम्मानित

 | 
Student Naman, who secured top-10 position in Haryana Super-100 examination, was honoured in Chowpata School
mahendra india news, new delhi

सिरसा में खंड नाथूसरी चौपटा के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नाथूसरी चौपटा के विद्यार्थी नमन सुपुत्र वेद प्रकाश ने हरियाणा सुपर-100 परीक्षा में टॉप-10 में स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रामेश्वर दास भादू एवं समस्त स्टाफ  सदस्यों ने विद्यार्थी को बधाई दी।

 सुपर-100 एक ऐसी परीक्षा है, जिसमें पूरे हरियाणा प्रदेश में चयनित होने वाले 100 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग व मेडिकल आदि में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है। यह परीक्षा राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र दे सकते हैं। नमन सुपुत्र वेद प्रकाश ने सुपर-100 परीक्षा में सिरसा जिले में दूसरा तथा समस्त हरियाणा में सातवां स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र को एक प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के प्रधान वेद प्रकाश ने कहा कि अध्यापकों की कड़ी मेहनत, विद्यार्थी की लगन और निष्ठा की बदौलत विद्यार्थी ने कामयाबी का परचम लहराया। विद्यालय का स्टाफ  कर्मठ, मेहनती, सहयोगी और निष्ठावान है। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि समय का सदुपयोग ही कामयाबी का मूल मंत्र है। इस विद्यालय में पूरा स्टाफ  है और स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार की शिक्षा दी जाती है। इस बार हमारे विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं मे दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इसके लिए प्रधानाचार्य ने सभी स्टाफ  सदस्यों व विद्यार्थियों को बधाई दी। पिछले साल इस विद्यालय के एक छात्र ने नीट की परीक्षा में राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त किया। इस अवसर पर कुलदीप दलाल प्रवक्ता,  मीनाक्षी सेंटर कॉर्डिनेटर बुनियाद, प्रदीप प्रवक्ता, परवेज हसन प्रवक्ता, सीताराम प्रवक्ता, मनोज राघव प्रवक्ता, दलबीर शर्मा प्रवक्ता, मीनाक्षी प्रवक्ता, अनीता प्रवक्ता, शिखा रानी प्रवक्ता, राजबीर प्रवक्ता, रविंद्र प्रवक्ता, अमित शर्मा प्रवक्ता, विवेक शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर अमित शर्मा ने छात्र नमन को 1100 रुपए नगद उपहार स्वरूप भेंट किये।

WhatsApp Group Join Now