हरियाणा में छात्र ने खुद को मारी गोली, गंभीर रूप से भर्ती
Haryana News: हरियाणा की बड़ी खबरों में रोहतक से हैं। जहां पर एमडीयू (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ू) में बीपीएड के एक छात्र ने स्वयं के गोली मंगलवाार को मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना के तुरंत बाद छात्र को घायल अवस्था में पीजीआईएमएस के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। छात्र की पहचान सोनीपत जिले के छिछड़ना गांव निवासी सुमित के रूप में हुई है।
इतिहास विभाग में हुई घटना
जानकारी के अनुसार पता चला है कि छात्र सुमित इतिहास विभाग में किसी कार्य से आया हुआ था। इसी दौरान उसने शूटिंग रेंज में इस्तेमाल होने वाली पिस्टल से अपने सिर में गोली मार ली। हालांकि अभी तक इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना के बारे में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार अभी तक आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारण अज्ञात हैं। पुलिस ने छात्र के स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी है।